बेला नोवाद ने सलखुआ टीम को 51 रनो से हराया

प्रतिनिधि, बेलदौरप्रखंड क्षेत्र के टावर मैदान माली में नॉक आउट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में बेला नोवाद की टीम ने सहरसा सलखुआ टीम को 51 रनो से हराया. जानकारी के अनुसार रविवार को नवजागृति क्रिकेट के सौजन्य से नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन मुखिया प्रतिनिधि कौशल सिंह एवं नवजागृति शिक्षण संस्थान के संस्थापक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 10:03 PM

प्रतिनिधि, बेलदौरप्रखंड क्षेत्र के टावर मैदान माली में नॉक आउट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में बेला नोवाद की टीम ने सहरसा सलखुआ टीम को 51 रनो से हराया. जानकारी के अनुसार रविवार को नवजागृति क्रिकेट के सौजन्य से नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन मुखिया प्रतिनिधि कौशल सिंह एवं नवजागृति शिक्षण संस्थान के संस्थापक गिरिश रंजन ने फीता काट कर खेल का शुभारंभ किया. टॉस जीतकर सलखुआ टीम ने बेला नोवाद टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. बल्लेबाजी करने उतरी बेला नोवाद टीम के खिलाडि़यों ने निर्धारित 20 ओवर गेंदों का सामना करते हुए अपने सभी विकेट खोकर 146 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी सलखुआ टीम के खिलाड़ी महज 15 ओवर गेंदों का सामना करते हुए अपने सभी विकेट गंवा कर महज 95 रन ही बना पायी. मैन ऑफ द मैच बिजेता टीम के खिलाड़ी संतोष कुमार को घोषित किया गया. जिन्होने प्रतिद्वंद्वी टीम के पांच महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर टीम को जीत दिलायी. नॉक आउट टूर्नामेंट के आयोजन में ंअंपायर अविनाश कुमार, विकेश कुमार समेत सोनू, मनोज, रामशंकर यादव आदि महत्वपुर्ण भूमिका निभा रहे थे. मैच को देखने दर्शक दीर्घा में लोगों की भीड़ खेल समापन तक लगी रही.

Next Article

Exit mobile version