चार पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर नामाकांन प्रारंभ
बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के चोढली, डुमरी, कैंजरी व बेलदौर पैक्स में चुनाव को लेकर आज से नामांकन कराया जायेगा. इस संबंध में बीसीओ दीपक कुमार ने बताया कि उक्त पैक्स में कोरम पूरा नहीं होने के कारण चुनाव नहीं हो पाया था, लेकिन प्राधिकार के दिशा निर्देश पर सोमवार व मंगलवार को इच्छुक पैक्स मतदाता […]
बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के चोढली, डुमरी, कैंजरी व बेलदौर पैक्स में चुनाव को लेकर आज से नामांकन कराया जायेगा. इस संबंध में बीसीओ दीपक कुमार ने बताया कि उक्त पैक्स में कोरम पूरा नहीं होने के कारण चुनाव नहीं हो पाया था, लेकिन प्राधिकार के दिशा निर्देश पर सोमवार व मंगलवार को इच्छुक पैक्स मतदाता सूची के सदस्य सभी अहर्ता को पूरा कर नामांकन करा सकते हैं. नामांकन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार पूर्व में नामांकन दाखिल करने वाले अध्यक्ष पद व सदस्य पद के अभ्यर्थियों को वैध माना जायेगा व इसके अलावे अध्यक्ष व कोटिवार सदस्यों के पद हेतु अभ्यथी नामांकन प्रपत्र दाखिल कर सकते हैं. इन्होंने बताया कि आगामी 20 मार्च को उक्त पैक्स का चुनाव होगा. कोरम पुराकरने के लिए अध्यक्ष पद समेत कोटिवार सात सदस्यों का नामांकन अनिवार्य है. मतों की गिनती 21 मार्च को गांधी उच्च विद्यालय के प्रांगण मंे की जायेगी.