कमाने जाने लगे लोग, ट्रेनों में सीट फुल

खगड़िया: प्रदेश से आये लोगों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली पर्व मना कर अपने दैनिक कार्य पर वापस लौटने लगे है. रविवार को स्थानीय रेलवे जंकशन पर यात्रा करने वालों यात्रियों की भीड़ अत्यधिक संख्या में देखी गयी. यात्री ट्रेन के इंतजार में बैठे रहे. यात्र करने वाले यात्री रधुवंश सिंह, ममता देवी, अमिता देवी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 1:05 PM
खगड़िया: प्रदेश से आये लोगों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली पर्व मना कर अपने दैनिक कार्य पर वापस लौटने लगे है. रविवार को स्थानीय रेलवे जंकशन पर यात्रा करने वालों यात्रियों की भीड़ अत्यधिक संख्या में देखी गयी.

यात्री ट्रेन के इंतजार में बैठे रहे. यात्र करने वाले यात्री रधुवंश सिंह, ममता देवी, अमिता देवी, ने बताया कि वे लोग होली पर्व मनाने प्रत्येक वर्ष घर आते है. वहीं दूसरे राज्य में रह कर पठन पाठन करने वाले छात्र छात्रओं की होली पर्व मनाने के बाद विभिन्न शहर वापस लौटने लगे है. जबकि दूसरे राज्य में दैनिक मजदूरी करने वाले भी होली में अपने घर आकर अपने परिजन के साथ इस पर्व का आनंद उठाते है.

जबकि रविवार को अधिकतर ट्रेनों में काफी भीड़ देखी गयी . जिससे यात्र करने वाले यात्रियों को भीषण कठिनाई का सामना करना पड़ा . वहीं आरक्षण बॉगी में भी सामान्य टिकट वाले यात्री भी सफर करने के लिए मजबूर थे. जबकि एसी बॉगी में यात्र कर रहे यात्री इस भीषण कठिनाई से वंचित रहे . खासकर गरीब तबके के लोगों को साधारण टिकट लेकर सफर करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग ट्रेन के अंदर यत्र तत्र खड़े होकर या शौचालय के समीप बैठकर यात्र करने को मजबूर थे. लोग इस अव्यवस्था को लेकर रेल प्रशासन को कोष रहे थे.

Next Article

Exit mobile version