35 लाख रुपये जमा करने पर गौशाला मेला में खेल तमाशा दिखाने की मिलेगी अनुमति
35 लाख रुपये जमा करने पर गौशाला मेला में खेल तमाशा दिखाने की मिलेगी अनुमति
खगड़िया. 136 में ऐतिहासिक गौशाला मेला में भाग लेने वाले खेल तमाशा के लिए मंगलवार को टेंडर निकाला गया है. कमेटी द्वारा कहा गया है कि आगामी दो नवंबर को अपराह्न के तीन बजे सभी निविदादाताओं के समक्ष निविदा का सील बंद लिफाफा खोला जायेगा. गौशाला मंत्री प्रदीप दहलान ने बताया कि खेल तमाशा लगाने वाले निविदा दाताओं को 15 लाख रुपये का बैंक ड्राफ्ट अग्रिम जमा करना होगा. जबकि खेल तमाशा लगाने वाले को न्यूनतम 35 लाख रुपये जमा करना होगा. मंत्री ने बताया कि निविदा दाता आगामी दो नवंबर के अपराह्न दो बजे तक सील बंद लिफाफा में बोली की राशि लिखकर गौशाला कार्यालय में जमा करेंगे. जिनके द्वारा सर्वाधिक बोली लिखी जायेगी. उन्हें खेल तमाशा लगाने की अनुमति प्रदान की जायेगी. मंत्री ने बताया कि निविदा में भाग लेने वाले सभी निविदा दाताओं को व्हाट्सएप के माध्यम से नियमावली की कॉपी उपलब्ध करा दी गई है. इसके अलावा नियमावली की जानकारी समाहरणालय, अनुमंडल कार्यालय, नगर परिषद कार्यालय एवं अन्य कार्यालयों के नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है