ग्रामीणों ने सड़क पीचिंग कार्य रोका
सड़क कालीकरण कार्य से असंतुष्ट थे लोगफोटो है 1 में कैप्सन : गुणवत्ता विहीन कालीकरण कार्य से आक्रोशित लोग.प्रतिनिधि, बेलदौरप्रखंड मुख्यालय की मुख्य संपर्क पथ बेलदौर बोबिल पीडब्लूडी पथ के 10 वें किलोमीटर पर हो रहे सड़क पीचिंग कार्य से असंतुष्ट ग्रामीणों ने इसे रोक दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार को पथ के फुलवडि़या गांव […]
सड़क कालीकरण कार्य से असंतुष्ट थे लोगफोटो है 1 में कैप्सन : गुणवत्ता विहीन कालीकरण कार्य से आक्रोशित लोग.प्रतिनिधि, बेलदौरप्रखंड मुख्यालय की मुख्य संपर्क पथ बेलदौर बोबिल पीडब्लूडी पथ के 10 वें किलोमीटर पर हो रहे सड़क पीचिंग कार्य से असंतुष्ट ग्रामीणों ने इसे रोक दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार को पथ के फुलवडि़या गांव से सिनवारा सीमान तक लगभग तीन किलोमीटर पर हो रहे कालीकरण कार्य को ग्रामीणों ने बंद करवा दिया और कार्य गुणवत्ता जांच की मांग की. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य एजेंसी द्वारा मानको को ताक पर कार्य करवाया जा रहा है.