शेड नहीं रहने से यात्री परेशान

मानसी. प्रखंड के एनएच 31 स्थित बस पड़ाव पर यात्री शेड नहीं रहने के कारण यात्रियों को भाड़ी कठिनाइयों को सामना करना पड़ता है. यात्रियों को धूप तथा बारिश में खड़े होकर वाहनों का इंतजार करना पड़ता है. वर्षों पूर्व जो यात्री शेड बनाया गया था वह भी गिर चुका है. यात्री पेड के निकट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 10:04 PM

मानसी. प्रखंड के एनएच 31 स्थित बस पड़ाव पर यात्री शेड नहीं रहने के कारण यात्रियों को भाड़ी कठिनाइयों को सामना करना पड़ता है. यात्रियों को धूप तथा बारिश में खड़े होकर वाहनों का इंतजार करना पड़ता है. वर्षों पूर्व जो यात्री शेड बनाया गया था वह भी गिर चुका है. यात्री पेड के निकट रहकर गाडी का प्रतीक्षा करता है. इस कारण कभी कभी पक्षियों के बीट से यात्रियों के कपड़े भी गंदे हो जाते है. इससे बचने के लिए अगर कोई यात्री किसी दुकान का आश्रय लेता है तो दुकानदार भी बहाना बनाकर अपने दुकान से बाहर कर देते है. स्थानीय नागरिक राजेश साह, मनोज साह, शंभु कुमार राकेश पप्पू, बुद्धन यादव आदि ने समस्या को गंभीर बताते हुए शेड निर्माण आवश्यकता जताया. लोगों ने जिला प्रशासन से शेड बनाने का मांग किया.

Next Article

Exit mobile version