ब्याज के लाखों रुपये को देखनेवाला कोई नहीं
-आरटीआइ से हुआ मामले का उद्भेदन -ऑडिट के नाम पर होती है खानापूर्तिप्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड के सभी 22 पंचायतों में स्थित कुल 140 प्राथमिक तथा मध्य विद्यालयों के खातों में करोड़ों रुपये बिना किसी उपयोग के पड़े हैं. उक्त रुपये सर्व शिक्षा अभियान तथा अन्य मदों की राशि पर अर्जित ब्याज की है. हालांकि यह स्थिति […]
-आरटीआइ से हुआ मामले का उद्भेदन -ऑडिट के नाम पर होती है खानापूर्तिप्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड के सभी 22 पंचायतों में स्थित कुल 140 प्राथमिक तथा मध्य विद्यालयों के खातों में करोड़ों रुपये बिना किसी उपयोग के पड़े हैं. उक्त रुपये सर्व शिक्षा अभियान तथा अन्य मदों की राशि पर अर्जित ब्याज की है. हालांकि यह स्थिति तब है जब कई विद्यालयों के प्रधानों ने ब्याज की राशि की निकासी कर व्यक्तिगत कायार्ें में खर्च कर दिया. इन रुपयों का हिसाब लेने वाला कोई नहीं है. इसका पता आरटीआइ से चला है. जानकारी के अनुसार प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के खाते में 61 लाख 61 हजार 818 रुपये पड़े हुए हैं. यह राशि ब्याज से अर्जित राशि है तथा यह आंकड़े वर्ष 2013 तक के है. कहते हैं डीइओ जिला शिक्षा पदाधिकारी ब्रज किशोर सिंह ने कहा कि स्टेट का गाइड लाइन प्राप्त नहीं हुआ है. ब्याज की सभी राशि विद्यालय के खाते में ही रहेंगे. उधर डीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि विद्यालय शिक्षा समिति के सहमति से राशि का निकासी कर खर्च कर सकते हैं, लेकिन ब्याज की राशि को खर्च करने वाले प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. विद्यालय का नाम ब्याज की राशिमध्य विद्यालय झंझड़ा -1,74,320मध्य विद्यालय बंदेहरा -1,25,549मध्य विद्यालय शिवनगर सलारपुर- 1,36,876मध्य विद्यालय अररिया -1,13,011मध्य विद्यालय कवेला -1,37,411बुनियादी कन्हैयाचक -1,13,432कन्या प्राथमिक विद्यालय लगार -1,48,247मध्य विद्यालय अगुवानी डुमडि़या -1,83,413मध्य विद्यालय खीराडीह (पश्चिम) -1,58,862मध्य विद्यालय तेमथा -1,49,129