प्रशासनिक काम सुधारने की कवायद शुरू
प्रधान सचिव ने जारी किये निर्देशप्रतिनिधि, परबत्ताबिहार सरकार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने सभी विभागों के सचिवों को पत्र भेज कर प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार सभी कार्यालय को निर्देश दिया गया है कि सभी पदाधिकारी व कर्मी समय पर कार्यालय पहुंचे. जिला कार्यालय द्वारा […]
प्रधान सचिव ने जारी किये निर्देशप्रतिनिधि, परबत्ताबिहार सरकार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने सभी विभागों के सचिवों को पत्र भेज कर प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार सभी कार्यालय को निर्देश दिया गया है कि सभी पदाधिकारी व कर्मी समय पर कार्यालय पहुंचे. जिला कार्यालय द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के जरिये प्रखंड के कर्मियों की उपस्थिति ली जाये. बीडीओ, सीओ समेत प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी प्रखंड मुख्यालय में निवास करें. जिला तथा अनुमंडल स्तर पर कम से कम बैठक आयोजित की जाये. प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक जिला से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये किया जाये. प्रत्येक बुधवार डीएम के नेतृत्व में सरकारी कार्यक्रमों/ योजनाओं का निरीक्षण किया जाये. प्रखंड स्तर पर कार्यालयों में आवश्यक कार्य से आने वाले लोगों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय आदि का प्रबंध किया जाये.