जान जोख्मि में डाल करते हैं यात्रा

फोटो है. 7 मेंकैप्सन: ओवर लोडिंग वाहन सवार लोग.खगडि़या. आये दिन सड़क दुर्घटना में दर्जनों लोगों की जान जा रही है. इसके बावजूद भी वाहन चालक सवारी गाड़ी पर ओवर लोड करते हैं. यात्री वाहन की छत के ऊपर सवारी करते हैं. लोगों के अनुसार बलुआही बस स्टैंड, बखरी बस स्टैंड सड़क स्थित अवैध स्टैंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 11:04 PM

फोटो है. 7 मेंकैप्सन: ओवर लोडिंग वाहन सवार लोग.खगडि़या. आये दिन सड़क दुर्घटना में दर्जनों लोगों की जान जा रही है. इसके बावजूद भी वाहन चालक सवारी गाड़ी पर ओवर लोड करते हैं. यात्री वाहन की छत के ऊपर सवारी करते हैं. लोगों के अनुसार बलुआही बस स्टैंड, बखरी बस स्टैंड सड़क स्थित अवैध स्टैंड से ऑटो चालक यात्रियों को अपनी वाहन में ओवर लोड कर लेते हैं. वहीं मंगलवार को एनएच 31 पर ट्रैक्टर के डाले पर लदे समान और उस लदे समान के ऊपर पुरुष महिलाएं सहित बच्चे सफर करते देखे गये. शायद उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं की वो ऐसे सफर से किसी बड़ी अनहोनी को न्योता दे रहे है. वहीं स्थानीय प्रेम कुमार, विवेक कुमार नें बताया कि एनएच 31 के सड़क के किनारे वाहन चालक यात्रियों को उतारने व चढ़ाने का काम सुबह से लेकर देर शाम तक किया करते है. अगर प्रशासन ऐसे वाहन चालकों पर लगाम कसे तो सड़क पर होने वाली दुर्घटना कुछ हद तक कम हो सकती है.वहीं लोगों को जाम की समस्या से भी छुटकारा मिल जायेगा.

Next Article

Exit mobile version