14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ करेंगे कोचिंग की जांच

खगड़िया: जिले में अवैध रूप से संचालित दर्जनों कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. डीडीसी की अध्यक्षता में मंगलवार को शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीडीसी ने अवैध तरीके से चल रहे कोचिंग संस्थानों की जांच कराने का निर्देश दिया. डीडीसी अब्दुल बहाव […]

खगड़िया: जिले में अवैध रूप से संचालित दर्जनों कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. डीडीसी की अध्यक्षता में मंगलवार को शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीडीसी ने अवैध तरीके से चल रहे कोचिंग संस्थानों की जांच कराने का निर्देश दिया.

डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी ने सभी बीडीओ को उनके प्रखंडों में संचालित कोचिंग संस्थानों की सूची जिला स्तर पर भेजने को कहा है. ताकि यह स्पष्ट हो सके कि जिले में कितने कोचिंग संस्थान चल रहे हैं, कितने का निबंधन हुआ है तथा कितने बगैर निबंधन के चल रहे हैं. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि जिले में संचालित सभी कोचिंग संस्थान के संचालकों को 25 मार्च तक अपने अपने संस्थानों का रजिस्ट्रेशन स्वत: करायेंगे.

इन संस्थान के संचालकों को रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ जिलाधिकारी के नाम से पांच हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट देना होगा. इन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद भी अगर किसी कोचिंग संस्थान का निबंधन नहीं कराया जाता है तथा जांच में यह बातें सामने आयी है तो उनके संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ब्रज किशोर सिंह, डीपीओ संजीव कुमार आदि उपस्थित थे. ज्ञात हो कि कोचिंग संस्थान के रजिस्ट्रेशन के फॉर्म में संस्थान के समुचित उपस्कर, प्र्याप्त प्रकाशीय व्यवस्था, पेजजल की सुविधा, शौचालय की सुविधा, जल मल निकाशी तथा अगिA शमन की व्यवस्था के साथ आकस्मिक चिकित्सा सुविधा व साइकिल पार्किग की जानकारी भी देनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें