मानदेय नहीं मिलने पर हड़ताल की धमकी

मानदेय के लिए अपर मिशन निदेशक से लगायी गुहारकभी पैनल की जांच के नाम पर तो कभी पुर्नअनुबंध के नाम पर नहीं मिलता है नियमित मानदेयजिले के कार्यपालक सहायक व आइटी सहायक डीएम से लगा चुके हैं कई बार गुहारप्रतिनिधि, खगडि़या जिले के दर्जनों कार्यपालक सहायक व आइटी सहायक ने बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 9:04 PM

मानदेय के लिए अपर मिशन निदेशक से लगायी गुहारकभी पैनल की जांच के नाम पर तो कभी पुर्नअनुबंध के नाम पर नहीं मिलता है नियमित मानदेयजिले के कार्यपालक सहायक व आइटी सहायक डीएम से लगा चुके हैं कई बार गुहारप्रतिनिधि, खगडि़या जिले के दर्जनों कार्यपालक सहायक व आइटी सहायक ने बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी, सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मिशन निदेशक को आवेदन प्रेषित कर मानदेय भुगतान की मांग की है. पत्र में कहा है कि अगर शीघ्र मानदेय नहीं मिला तो हमलोग बाध्य होकर हड़ताल पर चले जायेंगे. आवेदन में कहा गया है कि मानेदय भुगतान को लेकर डीएम से कई बार गुहार लगायी गयी, लेकिन अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिला. इसके कारण थक हार कर्मियों ने मिशन निदेशक से मानदेय भुगतान की उम्मीद जतायी है. आवेदन के अनुसार कभी पुर्नअनुबंध के नाम पर, कभी खराब रैंकिंग के कारण तो कभी आवंटन नहीं रहने के कारण नियमित मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता है. इसके कारण कार्यपालक व आइटी सहायक के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कर्मियों ने मिशन निदेशक से मानदेय उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version