फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर बैठक

मानसी. बुधवार को स्थानीय रेलवे मैदान में हिरोज कल्ब के द्वारा बैठक की गयी. जिसमें सेवन साइड इनामी फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर विचार किया गया. मैच के आयोजक रौशन गुप्ता ने बताया कि टूर्नामेंट अप्रैल माह में होगा, जो 15 दिनों तक चलेगा. उन्होंने कहा कि इस खेल में एक टीम से सात- […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 9:04 PM

मानसी. बुधवार को स्थानीय रेलवे मैदान में हिरोज कल्ब के द्वारा बैठक की गयी. जिसमें सेवन साइड इनामी फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर विचार किया गया. मैच के आयोजक रौशन गुप्ता ने बताया कि टूर्नामेंट अप्रैल माह में होगा, जो 15 दिनों तक चलेगा. उन्होंने कहा कि इस खेल में एक टीम से सात- सात खिलाड़ी ही खेलेंगे. टूर्नामेंट हिरोज क्लब के दिवंगत सचिव डॉ राजेन्द्र प्रसाद साह के नाम से होगा. मौके पर शंकर कुमार सिंह, अभय कुमार गुडु, चंद्रगुप्त पोद्दार, रुपेश रंजन, आनंद गुप्ता, दयानंद राम, अंजनी झा, पप्पू रजक , नितिन, विपिन, मिथुन, धर्मेंद्र आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version