सड़क के दोनों किनारे रखे पुआल के ढेर से हो रही दुर्घटना
बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय की मुख्य नवनिर्मित पनसलवा बोबिल पीडब्लूडी पथ के दोनों से अतिक्रमण किया जा रहा है. इससे सड़क सकरी होती जा रही है. इसके कारण सड़क दुर्घटना में इजाफा हो गया है. आसपास के लोग फसल तैयारी करने से लेकर मवेशी के आश्रय स्थल बनाने के लिए अवैध कब्जा कर रहे है. सड़कों […]
बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय की मुख्य नवनिर्मित पनसलवा बोबिल पीडब्लूडी पथ के दोनों से अतिक्रमण किया जा रहा है. इससे सड़क सकरी होती जा रही है. इसके कारण सड़क दुर्घटना में इजाफा हो गया है. आसपास के लोग फसल तैयारी करने से लेकर मवेशी के आश्रय स्थल बनाने के लिए अवैध कब्जा कर रहे है. सड़कों को अवैध कब्जा से मुक्त नहीं करवाने का ही नतीजा है कि थोड़ी चुक होते ही एक बड़ी सडक दुर्घटना हो जाती है. प्रशासन समेत वरीय अधिकारियों का भी अक्सर इसी मार्ग से आना -जाना होता है. बावजूद इस ओर ध्यान नहीं देते है. इसके कारण सड़कों पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. सड़क दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने पीडब्लूडी पथ को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग की है.