शंभु सिंह की हत्या के मामले की रेल एसपी ने की जांच
फोटो है 10 में कैप्सन- जानकारी लेते रेल एसपी दो दिन पूर्व शंभु सिंह की हत्या कर रेलवे ट्रक पर फेंका था शवरुपया लेन-देन का धंधा करता था मृतक खगडि़या. स्थानीय जंकशन पर सन्हौली निवासी शंभु सिंह हत्या कांड के जांच को ले बुधवार को कटिहार रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा मृतक के घर पहुंचे. इस […]
फोटो है 10 में कैप्सन- जानकारी लेते रेल एसपी दो दिन पूर्व शंभु सिंह की हत्या कर रेलवे ट्रक पर फेंका था शवरुपया लेन-देन का धंधा करता था मृतक खगडि़या. स्थानीय जंकशन पर सन्हौली निवासी शंभु सिंह हत्या कांड के जांच को ले बुधवार को कटिहार रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा मृतक के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मृतक के पुत्र से घटना की जानकारी ली. साथ ही घटना स्थल का भी मुआयना किया. सूत्रों की माने तो रेल एसपी मृतक के पुत्र नवनीत सिंह समेत अन्य लोगों से इस बात की जानकारी ली है कि शंभु सिंह किन-किन लोगों के यहां जाते थे. वह किसके घर में रहते थे. हालांकि इस संबंध में एसपी ने कुछ बोलने से परहेज किया है, लेकिन उन्होंने कहा कि मामले के तह तक जल्द ही पहुंच जायेंगे. उन्होंने कहा कि इस हत्या में लिप्त चाहे कोई भी अपराधी क्यों नहीं हो उसे पुलिस गिरफ्तार करेगी. रेल एसपी के साथ-साथ अन्य कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. गौरतलब हो कि मृतक के पुत्र व अन्य लोग अभी तक किसी पर आरोप नहीं लगाये हैं. लेकिन रेल एसपी इस मामले में गंभीर हैं. सूत्रों की माने तो अपराधियों ने जिस तरह हत्या कर मामले को दबाने के लिए रेलवे ट्रेक पर शव को फेंक कर मामले को नया मोड़ देने का प्रयास किया है. इससे एक बात तो साफ हो गया है कि यदि रेल पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं करती है तो आने वाले दिनों अपराधी इस तरह की घटना को और कर सकता है. एसपी के साथ जीआरपी खगडि़या के थानाध्यक्ष केके भारती भी मौजूद थे.