शिक्षक के अभाव से जूझ रहा मध्य विद्यालय भैंसाडीह
बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय मध्य विद्यालय भैसाडीह मंे शिक्षकों के अभाव के कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा धरातल पर नहीं उतर पा रही है. शिक्षकों के अभाव के कारण एक ही कमरे में तीन से अधिक वर्ग कक्ष के 100 से ज्यादा बच्चों को पढ़ाया जाता है. परिसर में तीप एसीआर व चार एसीआर के अतिरिक्त […]
बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय मध्य विद्यालय भैसाडीह मंे शिक्षकों के अभाव के कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा धरातल पर नहीं उतर पा रही है. शिक्षकों के अभाव के कारण एक ही कमरे में तीन से अधिक वर्ग कक्ष के 100 से ज्यादा बच्चों को पढ़ाया जाता है. परिसर में तीप एसीआर व चार एसीआर के अतिरिक्त नवनिर्मित भवन विद्यालय की शोभा बढा रही है. इसके कारण गुणवत्तपूर्ण शिक्षा महज फाइलों में ही दफन होकर रह गयी है. बुधवार को वर्ग कक्ष एक से आठ तक के नामांकित बच्चे 589 में 350 बच्चे उपस्थित थे.कहते हैं एचएम एचएम उमेश कुमार ने बताया कि शिक्षक की कमी है, जबकि बच्चों की उपस्थिति इस विद्यालय में 50-60 फीसदी नियमित रहती है. एमडीएम शुरू होते ही बच्चों की संख्या दुगुनी हो गयी है. शिक्षक का अभाव व बच्चों की अत्यधिक उपस्थिति के कारण पढ़ाने में शिक्षकों को कठिनाई होती है. शिक्षकों की कमी से बीइओ को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है.