एएनएम ने की प्रभारी के विरुद्ध शिकायत

खगडि़या. डीएम के जनता दरबार में कई फरियादियों ने आवेदन देकर अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया. जनता दरबार में आये अलौली प्रखंड की ए ग्रेड नर्स ममता तथा जय कुमारी ने अलौली पीएचसी प्रभारी डॉ महेंद्र प्रसाद के विरुद्ध शिकायत की. इन दोनों महिला एएनएम का कहना था कि पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर चिकित्सक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 10:03 PM

खगडि़या. डीएम के जनता दरबार में कई फरियादियों ने आवेदन देकर अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया. जनता दरबार में आये अलौली प्रखंड की ए ग्रेड नर्स ममता तथा जय कुमारी ने अलौली पीएचसी प्रभारी डॉ महेंद्र प्रसाद के विरुद्ध शिकायत की. इन दोनों महिला एएनएम का कहना था कि पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर चिकित्सक प्रभारी उनके वेतन का भुगतान नहीं कर रहे है. इनका कहना था कि आवंटन रहने के बावजूद इन्हें बकाये वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. वहीं ओलापुर गंगौर पंचायत के खर्राधार से आयी फूल कुमारी, रानी कुमारी, शांति देवी, बुओ देवी ने उक्त टोला में पदस्थापित शिक्षक इंद्रजीत कुमार को हटाने की मांग की. इन महिलाओं ने डीएम को दिये आवेदन में उक्त शिक्षक के विरुद्ध गड़बड़ी करने की शिकायत की. इसी तरह मेहसौड़ी के योगेंद्र ठाकुर ने बासगीत परचा की जमीन पर जबरन दूसरे व्यक्ति के द्वारा कब्जा करने का प्रयास किये जाने की शिकायत डीएम से की. मौके पर एडीएम एमएच रहमान, डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी, डीएसओ डीएन झा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version