सभी मतदान केंद्रों पर 12 अप्रैल को शिविर
खगडि़या. मतदाता सूची में छोटी-मोटी गड़बडि़यों को दूर करने के लिए आगामी 12 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत सभी मतदाता केंद्रों पर शिविर लगाया जायेगा. जहां मतदाताओं से आवेदन लेकर उनकी शिकायत को दूर किया जायेगा. जिला उप निर्वाचक पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया ाकि प्रत्येक बूथ पर एक एक समूह का गठन किया […]
खगडि़या. मतदाता सूची में छोटी-मोटी गड़बडि़यों को दूर करने के लिए आगामी 12 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत सभी मतदाता केंद्रों पर शिविर लगाया जायेगा. जहां मतदाताओं से आवेदन लेकर उनकी शिकायत को दूर किया जायेगा. जिला उप निर्वाचक पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया ाकि प्रत्येक बूथ पर एक एक समूह का गठन किया जायेगा. जिसमें बीएलओ राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, विद्यालय के प्राचार्य तथा स्थानीय एक कर्मी शामिल होंगे, जो मतदाता को जागरूक करेंगे. शिविर में जो भी शिकायत प्राप्त होगा, उसका निष्पादन किया जायेगा. इन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर गठित समूह का काम लोगों को जागरूक करना है व निर्वाचक के महत्व को बताना है. इन्होंने कहा कि 12 अप्रैल के बाद हर माह एक रविवार को मतदान केंद्र पर शिविर लगा कर लोगों से आवेदन लेकर उसका निराकरण किया जायेगा .