अनियमितता के आरोप में दो कर्मी निलंबित
खगड़िया: अनियमितता के आरोप में गुरुवार को जिलाधिकारी राजीव रोशन ने दो कर्मी को निलंबित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार अलौली प्रखंड के चेरा खेरा पंचायत के पंचायत सेवक कृष्ण नंदन प्रसाद गुप्ता द्वारा वृद्धावस्था पेंशन की राशि बीते दो वर्ष से लाभार्थियों के बीच नहीं किया गया है. चेरा खेरा पंचायत के मो […]
खगड़िया: अनियमितता के आरोप में गुरुवार को जिलाधिकारी राजीव रोशन ने दो कर्मी को निलंबित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार अलौली प्रखंड के चेरा खेरा पंचायत के पंचायत सेवक कृष्ण नंदन प्रसाद गुप्ता द्वारा वृद्धावस्था पेंशन की राशि बीते दो वर्ष से लाभार्थियों के बीच नहीं किया गया है.
चेरा खेरा पंचायत के मो हासीम, फुदिया देवी, माया देवी, बालो चौधरी आदि ने डीएम को आवेदन देकर शिकायत किया कि पंचायत सचिव द्वारा वृद्धा पेंशन की राशि वर्ष 2013 से नहीं दिया जा रहा है. शिकायत कर्ता ने जिलाधिकारी को पासबुक की कॉपी भी दिखाई. डीएम ने मामले की जांच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पंचायत सेवक श्री गुप्ता को निलंबित कर दिया.
वहीं दाखिल खारिज के मामले में अनियमितता के आरोपी सदर प्रखंड के बरैय पंचायत के पंचायत सचिव राजपति पासवान को भी जिलाधिकारी ने निलंबित कर दिया है. सुगठिया गांव निवासी देवकी नंदन प्रसाद सिंह ने डीएम को आवेदन देकर बताया कि राजस्व कर्मचारी को शुद्धि पत्र उपलब्ध कराने के बावजूद भी मालगुजारी रसीद नहीं काटा गया. आवेदक ने बताया कि 2014 में ही शुद्धि पत्र निर्गत हुआ है. परंतु आज तक माल गुजारी रसीद नहीं काटना उनके गलत मंशा को दर्शाता है. जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामांतरण कराने व नामांतरण के पश्चात लगान रसीद निर्गत नहीं करने के कारण राजस्व कर्मचारी श्री पासवान को निलंबित कर दिया.