कई कर्मियों ने नहीं किया योगदान
खगडि़या. स्थानांतरण के बावजूद स्थानांतरित कई कर्मियों ने अपने नये पदस्थापन कार्यालय में योगदान नहीं दिया है. इससे कार्य प्रभावित हो रहा है. जानकारी के मुताबिक अंचल कार्यालय से स्थानांतरित कर्मी ने जिला आपदा शाखा में विधि शाखा व लोक सूचना कार्यालय में अब तक कर्मी ने चार्ज नहीं लिया है, जबकि स्थानांतरित सभी कर्मियों […]
खगडि़या. स्थानांतरण के बावजूद स्थानांतरित कई कर्मियों ने अपने नये पदस्थापन कार्यालय में योगदान नहीं दिया है. इससे कार्य प्रभावित हो रहा है. जानकारी के मुताबिक अंचल कार्यालय से स्थानांतरित कर्मी ने जिला आपदा शाखा में विधि शाखा व लोक सूचना कार्यालय में अब तक कर्मी ने चार्ज नहीं लिया है, जबकि स्थानांतरित सभी कर्मियों 28 फरवरी तक ही योगदान करने का निर्देश दिया गया था. इधर, सूत्र की माने तो 15 मार्च तक नये पदस्थापना कार्यालय में योगदान नहीं करने वाले कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई हो सकती है.