निष्पक्षता पूर्ण हो किशोरी हत्याकांड की जांच
फोटो है 10 में कैप्सन : थानाध्यक्ष को अपनी बात सुनाते ग्रामीण दर्जनों ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष के समक्ष रखी बात बीते 28 फरवरी को कमलपुरा धार के पास हुई थी किशोरी की हत्या प्रतिनिधि, चौथमथाना क्षेत्र के कलमपुरा धार के पास गत 28 फरवरी को अपराधियों द्वारा एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर हत्या […]
फोटो है 10 में कैप्सन : थानाध्यक्ष को अपनी बात सुनाते ग्रामीण दर्जनों ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष के समक्ष रखी बात बीते 28 फरवरी को कमलपुरा धार के पास हुई थी किशोरी की हत्या प्रतिनिधि, चौथमथाना क्षेत्र के कलमपुरा धार के पास गत 28 फरवरी को अपराधियों द्वारा एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दिये जाने के मामले में अब ग्रामीण एकजुट होकर निष्पक्ष जांच की मांग की. शुक्रवार को दर्जनों ग्रामीण थाने पहुंच कर अपनी बातों से थानाध्यक्ष को अवगत कराया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर पुलिस प्रशासन द्वारा निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर करुआ गांव के सैकड़ों ग्रामीण थाना पहुंचे. इस मुद्दे पर ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बात की. ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष से दोषी पर कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा दुष्कर्म व हत्या मामले चल रहे अनुसंधान में पुलिस प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया. वहीं थानाध्यक्ष शशि कुमार ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया दोषी पर जल्द ही कार्रवाई की जायेगी. पुलिस वार्ता के लिए आये प्रबुद्ध ग्रामीणों में असमान अली , डोमी अली, सोकीम अली, मोकीम अली, अहमद अली आदि लोग मौजूद थे.