पोशाक राशि वितरण में अनियमितता
खगडि़या. चमरू शीतल इंटर विद्यालय के छात्रों ने शनिवार को पोशाक राशि वितरण हुई अनियमितता की शिकायत मुखिया से की है. माड़र उत्तरी पंचायत के मुखिया खालिद आलम ने बताया कि छात्रों की समस्या का समाधान विभाग के अधिकारियों से मिल कर किया जायेगा. इधर, शिक्षक प्रताप नारायण सिंह ने बताया कि राशि उपलब्ध है. […]
खगडि़या. चमरू शीतल इंटर विद्यालय के छात्रों ने शनिवार को पोशाक राशि वितरण हुई अनियमितता की शिकायत मुखिया से की है. माड़र उत्तरी पंचायत के मुखिया खालिद आलम ने बताया कि छात्रों की समस्या का समाधान विभाग के अधिकारियों से मिल कर किया जायेगा. इधर, शिक्षक प्रताप नारायण सिंह ने बताया कि राशि उपलब्ध है. जल्द ही छात्रों के बीच वितरित कर दिया जायेगा.