चार अप्रैल को होगा विधिक संघ गोगरी का चुनाव

गोगरी. चार अप्रैल को विधिक संघ गोगरी का चुनाव होगा. इसके लिए विधिज्ञ संघ गोगरी में चुनाव की कवायद शुरू कर दी गयी है. विधिज्ञ संघ गोगरी में चुनाव के लिए अधिवक्ताओं की आम सभा हुई. जिसमें चुनाव के लिए निर्वाची व सहायक निर्वाची पदाधिकारी का चयन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से मुख्य निर्वाची पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 9:04 PM

गोगरी. चार अप्रैल को विधिक संघ गोगरी का चुनाव होगा. इसके लिए विधिज्ञ संघ गोगरी में चुनाव की कवायद शुरू कर दी गयी है. विधिज्ञ संघ गोगरी में चुनाव के लिए अधिवक्ताओं की आम सभा हुई. जिसमें चुनाव के लिए निर्वाची व सहायक निर्वाची पदाधिकारी का चयन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से मुख्य निर्वाची पदाधिकारी के रूप में शिव शंकर मिश्र व सहायक निर्वाची पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार व विजय कुमार सिंह को बनाया गया. निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा चुनाव की तैयारी आरंभ कर दी गयी है. मुख्य निर्वाची पदाधिकारी श्री मिश्र ने बताया कि नामांकन का कार्य 16 से 18 मार्च तक चलेगा. नामांकन पत्र की जांच 19 मार्च को, नामांकन वापसी की तिथि 20 मार्च को तथा चार अप्रैल को चुनाव व परिणाम घोषित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version