शिव गुरु परिचर्चा में उमड़ी लोगों की भीड़
फोटो है 13 व 14 मेंकैप्सन- परिचर्चा करते लियाकत अली व उपस्थित श्रद्धालुमानसी. थाना क्षेत्र के बलहा बाजार के दुर्गा मंदिर प्रांगण में रविवार को एक दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा में मो लियाकत अली खां, कृष्णदेव मतवाला, प्रकाश गुरु भाई उपस्थित थे. उन्होंने शिव को गुरु बनाने व उनके तीन […]
फोटो है 13 व 14 मेंकैप्सन- परिचर्चा करते लियाकत अली व उपस्थित श्रद्धालुमानसी. थाना क्षेत्र के बलहा बाजार के दुर्गा मंदिर प्रांगण में रविवार को एक दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा में मो लियाकत अली खां, कृष्णदेव मतवाला, प्रकाश गुरु भाई उपस्थित थे. उन्होंने शिव को गुरु बनाने व उनके तीन सूत्रों की चर्चा की. त्रिवेणी मालाकार नारायणपुर, अहिल्या मीना, त्रिभुवन ,श्रवण ने भी शिवगुरु परिचर्चा में शिव की महिमा का वर्णन किया. मौके पर सुनील जयसवाल, गोपाल पंडित, बीरवल गुप्ता सुरेश गुप्ता, कृष्णदेव गुप्ता, राजो पोद्दार, सतीश रजक आदि उपस्थित थे.