महाधिवेश की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक
फोटो है.8 में कैप्सन: संबोधित करते वक्ता प्रतिनिधि, खगडि़याआगामी 14 से 19 अप्रैल तक विशाखापटनम में होने वाली सीपीआइ(एम)की अखिल भारतीय महा धिवेशन को लेकर जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता राज कमेटी के सदस्य डांगे प्रसाद सिंह ने की. बैठक में राज सचिव मंडल सदस्य व जिला प्रभारी सर्वोदय शर्मा ने संबोधित […]
फोटो है.8 में कैप्सन: संबोधित करते वक्ता प्रतिनिधि, खगडि़याआगामी 14 से 19 अप्रैल तक विशाखापटनम में होने वाली सीपीआइ(एम)की अखिल भारतीय महा धिवेशन को लेकर जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता राज कमेटी के सदस्य डांगे प्रसाद सिंह ने की. बैठक में राज सचिव मंडल सदस्य व जिला प्रभारी सर्वोदय शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार जनविरोधी नव उदार नीतियों को आक्रामक तरीके से लागू कर रही है. बैठक में जिला सचिव संजय कुमार ने जिला कमेटी के फैसले की रिपोर्ट करते हुये कहा कि पार्टी खाद्य सुरक्षा व जनवितरण प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ खगडि़या व गोगरी एसडीओ से मिलकर ज्ञापन देगी. 23 मार्च शहीद आजम भगत सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर तमाम पंचायतों प्रदर्शन व भ्रष्टाचार का पुतला दहन किया जायेगा. इस अवसर पर पार्टी के जिला सचिव मंडल सदस्य जगदीश चंद्र बसु, हरेराम चौधरी, उपेंद्र महतो, सुरेंद्र प्रसाद, शिवजी महतो, सुनील मंडल, सुरेंद्र पासवान, वीरेंद्र यादव, विनय सिंह झा, विजय कुमार सिंह, विद्यानंद सिंह आदि मौजूद थे.