शांतिपूर्ण हुई महा परीक्षा

प्रतिनिधि, बेलदौरप्रखंड क्षेत्र के सभी संकुल केंद्रों पर नव साक्षरों की महा परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई. जानकारी के अनुसार रविवार को साक्षर भारत मिशन के सौजन्य से आयोजित महा परीक्षा प्रखंड के बेलदौर, पचौत, दिघौन ,सठमा, कुर्बन, सकरोहर , बोबिल, माली, पिरनगरा, तेलिहार व पचाठ समेत 12 संकुल केंद्रों पर हुई. केंद्र वार 180 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 11:03 PM

प्रतिनिधि, बेलदौरप्रखंड क्षेत्र के सभी संकुल केंद्रों पर नव साक्षरों की महा परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई. जानकारी के अनुसार रविवार को साक्षर भारत मिशन के सौजन्य से आयोजित महा परीक्षा प्रखंड के बेलदौर, पचौत, दिघौन ,सठमा, कुर्बन, सकरोहर , बोबिल, माली, पिरनगरा, तेलिहार व पचाठ समेत 12 संकुल केंद्रों पर हुई. केंद्र वार 180 नामांकित नव साक्षरों के लिए परीक्षा देने की पूरी व्यवस्था की गयी थी. हालांकि परीक्षा के दौरान पचौत, कुर्बन व बोबिल केंद्रों के निरीक्षण के दौरान बीइओ शंकर साह ने प्रत्येक केंद्र पर 25-30 नवसाक्षर की उपस्थिति ही पायी. वही महा परीक्षा में शत प्रतिशत नव साक्षरों के भाग लेने का दावा करते हुए प्रखंड लोक शिक्षा समिति के कार्यक्रम समन्यवक डॉ श्याम देव प्रसाद ने बताया कि केंद्राधीक्षक के रूप में विद्यालय के एचएम व वीक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त संबंधित विद्यालय के दो दो शिक्षक ने कदाचारमुक्त महा परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न कराया, जबकि साक्षर भारत मिशन के प्रेरक , वरीय प्रेरक ,टोला सेवक व तालिमी मरकज ने नव साक्षर को अक्षर बोध कराया.

Next Article

Exit mobile version