जाम की समस्या से जूझ रहे शहरवासी, नहीं है पार्किग सुविधा

खगड़िया: जिले में लगातार बढ़ रही वाहनों की संख्या के कारण सड़क पर वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है. इसके बावजूद ट्रैफिक की समुचित व्यवस्था नहीं है. शहर में पार्किग की जगह नहीं रहने के कारण वाहन चालक यत्र-तत्र वाहन खड़ा करते हैं. अक्सर जाम लगता है. शाम में तो सड़क पर जाम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 10:50 AM
खगड़िया: जिले में लगातार बढ़ रही वाहनों की संख्या के कारण सड़क पर वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है. इसके बावजूद ट्रैफिक की समुचित व्यवस्था नहीं है. शहर में पार्किग की जगह नहीं रहने के कारण वाहन चालक यत्र-तत्र वाहन खड़ा करते हैं. अक्सर जाम लगता है. शाम में तो सड़क पर जाम का नजारा आम है.

जाम से राजेंद्र चौक हो, मेन रोड, मील रोड ज्यादा प्रभावित है. जाम का विकराल रूप पर्व त्योहार के समय में दिखने को मिलता है. उस समय वाहन तो दूर पैदल भी चलना मुश्किल हो जाता है. वाहनों के पार्किग के लिए आखिर शहर में कोई जगह निर्धारित क्यों नहीं हो पा रही है.

जाहिर है नगर परिषद के सामने पार्किग के लिए जगह की उपलब्धता समस्या है. शहर में न तो निर्धारित स्थल पर रिक्शा पड़ाव की सुविधा उपलब्ध है और न ही ऐसे खाली जगह ही है जहां लोग अपने वाहनों को लगा कर बाजार में खरीदारी कर सकें. शहर की सड़कें इतनी भी सकरी नहीं है कि जाम की समस्या बने. बल्कि जाम का कारण सड़कों पर लगने वाले अवैध रूप से टोकरी दुकानों से बढ़ रही है. ऐसे में सड़क किनारे लगी दुकानों के बाद सड़क पर ही वाहनों को खड़ा किया जाता है. ऐसे में सड़क सिकुड़ रही है. फुटकर दुकानों को दूसरे जगह स्थानांतरित कर हद तक सड़क पर लगने वाली जाम की समस्या से निजात पाया जा सकता है .

यत्र-तत्र खड़ा करना पड़ता है वाहन: शहर में वाहन पार्किग की सुविधा नहीं है, जिसके कारण वाहन चालक अपने वाहन को यत्र तत्र वाहन खड़ी कर खरीदारी करने में मशगूल रहते है. शहर में वाहन पार्किग के लिए खाली जगह की कमी है. पार्किग स्थल की बात की जाय तो बलुवाही , राजेंद्र चौक, बखरी बस स्टैंड सहित सागरमल चौक व मुंगेरिया चौक के आस पास सहित कचहरी में वाहन व रिक्शा पड़ाव की व्यवस्था करने से शहर में वाहनों की जाम से हद तक निजात मिल सकती है. नगर परिषद द्वारा वाहन पार्किग के लिए कई जगहों का प्रस्ताव पर भी विचार करने की बातें कही जा रही है. कचहरी गेट के पास पार्किग के लिए प्रस्ताव है. हालांकि शेड निर्माण की भी जरूरत पड़ेगी.
कहते हैं नगर सभापति: नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने बताया कि वाहन व रिक्शा पड़ाव के लिए शहर में खाली जमीन की आवश्यकता पड़ेगी. जमीन मिलने पर पार्किग बनाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version