जाम की समस्या से जूझ रहे शहरवासी, नहीं है पार्किग सुविधा
खगड़िया: जिले में लगातार बढ़ रही वाहनों की संख्या के कारण सड़क पर वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है. इसके बावजूद ट्रैफिक की समुचित व्यवस्था नहीं है. शहर में पार्किग की जगह नहीं रहने के कारण वाहन चालक यत्र-तत्र वाहन खड़ा करते हैं. अक्सर जाम लगता है. शाम में तो सड़क पर जाम का […]
जाम से राजेंद्र चौक हो, मेन रोड, मील रोड ज्यादा प्रभावित है. जाम का विकराल रूप पर्व त्योहार के समय में दिखने को मिलता है. उस समय वाहन तो दूर पैदल भी चलना मुश्किल हो जाता है. वाहनों के पार्किग के लिए आखिर शहर में कोई जगह निर्धारित क्यों नहीं हो पा रही है.
जाहिर है नगर परिषद के सामने पार्किग के लिए जगह की उपलब्धता समस्या है. शहर में न तो निर्धारित स्थल पर रिक्शा पड़ाव की सुविधा उपलब्ध है और न ही ऐसे खाली जगह ही है जहां लोग अपने वाहनों को लगा कर बाजार में खरीदारी कर सकें. शहर की सड़कें इतनी भी सकरी नहीं है कि जाम की समस्या बने. बल्कि जाम का कारण सड़कों पर लगने वाले अवैध रूप से टोकरी दुकानों से बढ़ रही है. ऐसे में सड़क किनारे लगी दुकानों के बाद सड़क पर ही वाहनों को खड़ा किया जाता है. ऐसे में सड़क सिकुड़ रही है. फुटकर दुकानों को दूसरे जगह स्थानांतरित कर हद तक सड़क पर लगने वाली जाम की समस्या से निजात पाया जा सकता है .