चास व बास के लिए जमीन की मांग

फोटो है.12 मेंकैप्सन : अनशन पर बैठे मंच के लोग.प्रतिनिधि, खगडि़या.चास व बास के लिये जमीन की मांग को लेकर महादलित विकास मंच के बैनर तले आमरण अनशन शुरू किया. सोमवार को समाहरणालय के समक्ष अनशन शुरू करने से पहले सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रियतमा देवी ने की . मंच के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 10:03 PM

फोटो है.12 मेंकैप्सन : अनशन पर बैठे मंच के लोग.प्रतिनिधि, खगडि़या.चास व बास के लिये जमीन की मांग को लेकर महादलित विकास मंच के बैनर तले आमरण अनशन शुरू किया. सोमवार को समाहरणालय के समक्ष अनशन शुरू करने से पहले सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रियतमा देवी ने की . मंच के प्रदेश संयोजक राजेश कुमार सदा ने कहा कि चौथम प्रखंड के सरसवा पंचायत के महादलित सामुदायिक को चास व बास की जमीन अब तक मुहैया नहीं कराया गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में एसडीओ द्वारा आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही इस समस्याओं को समाधान निकाला जायेगा. लेकिन आज तक निदान नहीं निकाला गया है. उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीति के कारण महादलितों को तीन तीन डिसमिल जमीन नहीं मिल सका है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा घोषणा के बाद महादलितों को आस जगी थी. वर्तमान मुख्यमंत्री ने उक्त घोषणा को भी रद्द कर दिया . कोठिया ,बभनगांवा के महादलितों को भी इंदिरा आवास नहीं दिया गया. सभा को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोरमा देवी, जिला महासचिव शंभु राम ,राम मोहन राम आदि ने संबोधित किया .

Next Article

Exit mobile version