अमीन के विरुद्ध भेजा साक्ष्य
खगडि़या. अमीन कैलाश प्रसाद तथा योगेंद्र सिंह के विरुद्ध गठित आरोप पत्र के आलोक में स्थापना उपसमाहर्ता ने अपर समाहर्ता को साक्ष्य उपलब्ध कराया है. तेमथा करारी मौजा में असमर्थ परिवारों को पुर्नवासित करने के लिए जमीन का गलत प्रस्ताव भेजने के कारण इनके विरुद्ध प्रपत्र क गठित किया गया था. जानकारी के मुताबिक गोगरी […]
खगडि़या. अमीन कैलाश प्रसाद तथा योगेंद्र सिंह के विरुद्ध गठित आरोप पत्र के आलोक में स्थापना उपसमाहर्ता ने अपर समाहर्ता को साक्ष्य उपलब्ध कराया है. तेमथा करारी मौजा में असमर्थ परिवारों को पुर्नवासित करने के लिए जमीन का गलत प्रस्ताव भेजने के कारण इनके विरुद्ध प्रपत्र क गठित किया गया था. जानकारी के मुताबिक गोगरी एसडीओ ने इनके विरुद्ध आरोप पत्र गठित किया था. एडीएम को इस मामले में संचालन पदाधिकारी बनाया गया है. इसके पूर्व एडीएम को इस मामले में संचालन पदाधिकारी बनाया गया है. इसके पूर्व एडीएम ने स्थापना उप समाहर्ता से इन दोनों अमीनों के विरुद्ध गठित आरोपों के साक्ष्य मांगे थे.