मांगों के समर्थन में डाकसेवकों ने किया प्रदर्शन

फोटो है 4 में कैप्सन : उप डाकघर पर मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करते ग्रामीण डाक सेवक.प्रतिनिधि, बेलदौर चार सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल के आठवें दिन मंगलवार को ग्रामीण डाक सेवकों ने बेलदौर उप डाकघर पर प्रदर्शन किया. इस दौरान अपने मांगों को पूरा करने के लिए ग्रामीण डाकसेवकों ने जोरदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 11:03 PM

फोटो है 4 में कैप्सन : उप डाकघर पर मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करते ग्रामीण डाक सेवक.प्रतिनिधि, बेलदौर चार सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल के आठवें दिन मंगलवार को ग्रामीण डाक सेवकों ने बेलदौर उप डाकघर पर प्रदर्शन किया. इस दौरान अपने मांगों को पूरा करने के लिए ग्रामीण डाकसेवकों ने जोरदार नारे लगाये. प्रदर्शनकारियों ने हड़ताल के आठवें दिन मांगें पूरी नहीं होने पर केंद्र सरकार को जबाबदेह बताया. सरकार की गलत नीति के ही कारण दूरसंचार विभाग की तरह ही डाक विभाग के अस्तित्व पर खतरे में है. प्रदर्शनकारियों ने ग्रामीण डाक सेवकों को विभागीयकरण करने के साथ ही विभागीय सुविधा देने, सेवा शर्तों की संरचना की जांच के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में कमेटी गठन करने, डाक विभाग के निगमीकरण के लिए टास्क फोर्स के प्रस्ताव को रोकने की मांग की. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व ग्रामीण डाक सेवक उदय सिंह, शैलेंद्र सिंह ने संयुक्त रुप से किया. जबकि इसमें सभी ग्रामीण डाक सेवकों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version