11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैदान में जगह की कमी, खेलने से वंचित रह जाते हैं खिलाड़ी

-स्थानीय खिलाड़ी कर क्षेत्र में स्टेडियम निर्माण की मांग-पूर्व में सरकार ने प्रत्येक पंचायत में स्टेडियम निर्माण की घोषणा की थी, लेकिन धरातल पर नहीं उतरी योजनप्रतिनिधि, मानसीबदलते परिवेश में भले ही युवाओं के लिए खेल के क्षेत्र में भविष्य संवारने के लिए काफी संभावनाएं मौजूद हैं. लेकिन इसके बावजूद प्रखंड क्षेत्र के खिलाडि़यों की […]

-स्थानीय खिलाड़ी कर क्षेत्र में स्टेडियम निर्माण की मांग-पूर्व में सरकार ने प्रत्येक पंचायत में स्टेडियम निर्माण की घोषणा की थी, लेकिन धरातल पर नहीं उतरी योजनप्रतिनिधि, मानसीबदलते परिवेश में भले ही युवाओं के लिए खेल के क्षेत्र में भविष्य संवारने के लिए काफी संभावनाएं मौजूद हैं. लेकिन इसके बावजूद प्रखंड क्षेत्र के खिलाडि़यों की स्थिति खराब है. खिलाडि़यों के खेलने के लिए स्टेडियम का निर्माण नहीं हो पाया है. स्थानीय खिलाड़ी रेलवे के एक मैदान में फुटबॉल, क्रिकेट व वॉलीबॉल आदि खेलते हैं. इस मैदान पर जगह की कमी है. जगह की कमी के कारण खेलने के लिए खिलाड़ी लड़ाई करते भी दिख जाते हैं. वहीं सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायत में स्टेडियम निर्माण की घोषणा सुन कर यहां के खिलाडि़यों खुश थे, लेकिन कार्य में कोई प्रगति नहीं होता देख उनमें मायूसी है. हिरोज क्लब के खिलाड़ी रोशन गुप्ता ने बताया कि युवाओं के लिए खेल अपनी पहचान बनाने का महत्वपूर्ण जरिया है. बावजूद प्रखंड क्षेत्र में खेल के प्रति उदासीनता उपेक्षा व संसाधनों की कमी के कारण खिलाडि़यों को इसके लाभ से वंचित होना पड़ रहा है. बिहार रेफर व हिरोज क्लब के पूर्व खिलाड़ी शंकर कुमार सिंह ने बताया कि फुटबॉल एवं क्रिकेट खिलाड़ी के लिए खेल मैदान के अभाव के बाद एक ही छोटे रेलवे मैदान में खिलाडि़यों को अभ्यास करना पड़ता है. इस कारण दोनों खेल के खिलाडि़यों को अभ्यास का सही लाभ नहीं मिल पाता है. कई खिलाड़ी तो जगह के अभाव में खेल से वंचित भी रह जाते हैं. उन्होंने कहा कि खेल के विकास हेतु खिलाडि़यों को प्रोत्साहन के अलावे प्रशिक्षण व खेल मैदान की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें