जेएनकेटी स्टेडियम में खुलेआम खेला जाता है जुआ

फोटो 2 मेंकैप्सन: जुआ खेलते जुआरीखगडि़या. स्थानीय जेएनकेटी स्टेडियम में खुलेआम सुबह से शाम तक जुआरियो ंका तांता लगा रहता है. बिना किसी डर व भय से जुआरी उक्त स्टेडियम भवन के नीचे बरामदे पर जुआ खेलते नजर आते हैं. वहीं दूसरी ओर गुरुवार से क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित होनी है. युवा खिलाड़ी एक ओर मैदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 9:04 PM

फोटो 2 मेंकैप्सन: जुआ खेलते जुआरीखगडि़या. स्थानीय जेएनकेटी स्टेडियम में खुलेआम सुबह से शाम तक जुआरियो ंका तांता लगा रहता है. बिना किसी डर व भय से जुआरी उक्त स्टेडियम भवन के नीचे बरामदे पर जुआ खेलते नजर आते हैं. वहीं दूसरी ओर गुरुवार से क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित होनी है. युवा खिलाड़ी एक ओर मैदान की साफ सफाई व समतल बनाने की तैयारी में जुटे हैं और दूसरी ओर जुआरी स्टेडियम में जुआ खेल रहे हैं. वैसे में युवा कम उम्र के खिलाड़ी के भविष्य पर खतरा मंडराने लगा है. खिलाड़ी अगर ऐसे जुआरियों ाके जुआ खेलने से मना करते हैं तो उक्त जुआरी उसके साथ अभद्र व्यवहार कर गाली गलौज करते हैं. वहीं क्रिकेट खिलाड़ी देवराज पंडित, अजीत रणवीर, दीपू ललित आदि ने कई बार इसकी शिकायत की. इसके बावजूद इन जुआरियो ंका अड्डा बनता जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version