ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण
परबत्ता. प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वयं सहायता समूह भवन में प्रखंड के दो ग्राम कचहरियों के सरपंचों ,उपसरपंचो ,न्याय सचिवोंे को प्रशिक्षण दिया गया. तीन दिवसीय प्रशिक्षण में लगार तथा सौढ़ दक्षिणी पंचायत के प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया गया. जिला पंचायत शाखा के द्वारा प्रशिक्षकों के पैनल के विनय कुमार मेहता, संजय राही, जय प्रकाश सिंह, […]
परबत्ता. प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वयं सहायता समूह भवन में प्रखंड के दो ग्राम कचहरियों के सरपंचों ,उपसरपंचो ,न्याय सचिवोंे को प्रशिक्षण दिया गया. तीन दिवसीय प्रशिक्षण में लगार तथा सौढ़ दक्षिणी पंचायत के प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया गया. जिला पंचायत शाखा के द्वारा प्रशिक्षकों के पैनल के विनय कुमार मेहता, संजय राही, जय प्रकाश सिंह, तथा अमित कुमार ने ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों को क्षमता निर्माण संबंधी प्रशिक्षण दिया . इस प्रशिक्षण में ग्राम कचहरी के अधिकार, कर्तव्य, संचालन तथा अपील के संबंध में विस्तार से बताया गया. मौके पर लगार की सरंपच, विंद्रा देवी, सौढ़ दक्षिणी की सरपंच नाजनी खातून ,न्याय सचिव कुमुद रंजन झा ,पंच सिन्धु मिश्रा, समेत दर्जनों भर ग्राम कचहरी प्रतिनिधि उपस्थित थे.