पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी, मतदान कल

तीन पैक्सों में तीन पदों के लिए सात प्रत्याशी हैं मैदानपरबत्ता. प्रखंड में तीन पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. प्रखंड के गोविंदपुर, खीराडीह व सियादतपुर अगुवानी पंचायतों में 20 मार्च को पैक्स उप चुनाव के लिए मतदान कराया जाना है. इस चुनाव में गोविंदपुर में 1063 , […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 9:04 PM

तीन पैक्सों में तीन पदों के लिए सात प्रत्याशी हैं मैदानपरबत्ता. प्रखंड में तीन पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. प्रखंड के गोविंदपुर, खीराडीह व सियादतपुर अगुवानी पंचायतों में 20 मार्च को पैक्स उप चुनाव के लिए मतदान कराया जाना है. इस चुनाव में गोविंदपुर में 1063 , खीराडीह में 965 व सियादतपुर अगुवानी में 981 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इस मतदान के लिए प्रत्येक पंचायत में दो मतदान केंद्र बनाया गया है. गोविंदपुर में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी अनिल कुमार मिश्र, श्रवण चौधरी तथा समीर कुमार मैदान में हे. वहीं खीराडीह में मधुर कुमार सिंह एवं राम सेवक सिंह तथा सियादतपुर अगुवानी में नरेश कुंवर व अनिल मिश्र चुनावी मैदान में है. मतदान 7 बजे सुबह से 3 बजे दिन तक चलेगा. गोविंदपुर व सियादतपुर पैक्सों में केवल अध्यक्ष का चुनाव कराया जायेगा. शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. वहीं खीरा डीह पैक्स के लिए अध्यक्ष सहित शेष कार्यकारिणी सदस्य के पदों के लिए भी चुनाव कराया जायेगा. इस मतदान के लिए मध्य विद्यालय गोविंदपुर, मध्य विद्यालय खीराडीह पूर्व व सामुदायिक भवन अगुवानी में मतदान केंद्र बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version