एमडीएम पकाये बगैर भेज दी 397 बच्चों की आइवीआरएस रिपोर्ट
-जांच में हुआ मामले का खुलासाबेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पचौत में जांच के दौरान अनियमितता के सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ. जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को उक्त विद्यालय में स्कूली बच्चों को एमडीएम नहीं खिलाया गया, जबकि एमडीएम के चावल व अन्य सामाग्री किचेन मंे उपलब्ध थी. इसकी शिकायत पोषक क्षेत्र […]
-जांच में हुआ मामले का खुलासाबेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पचौत में जांच के दौरान अनियमितता के सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ. जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को उक्त विद्यालय में स्कूली बच्चों को एमडीएम नहीं खिलाया गया, जबकि एमडीएम के चावल व अन्य सामाग्री किचेन मंे उपलब्ध थी. इसकी शिकायत पोषक क्षेत्र के अभिभावकों ने वरीय अधिकारियों से की. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए वरीय अधिकारी ने जांच के लिए प्रखंड एमडीएम प्रभारी सुशील कुमार को भेजा. मंगलवार को उक्त पदाधिकारी द्वारा जब मामले की जांच की तो कई चौकाने वाले तथ्यों का खुलासा हुआ. इस संदर्भ में जांच पदाधिकारी सह प्रखंड एमडीएम प्रभारी ने बताया कि शिकायतों की जांच के क्रम में पाया गया कि सोमवार को विद्यालय में एमडीएम नहीं पकाया गया है. बावजूद वित्तीय अनियमितता के तहत उक्त दिन 397 बच्चों की आइवीआरएस रिपोर्ट की गयी. इन्होंने फर्जीवाड़ा कर एमडीएम चालू दिखाते हुए 397 बच्चों की उपस्थिति दर्ज कर दी. माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निदेर्शों भी सीधा उलंघन है. मामले की जांच प्रतिवेदन वरीय अधिकारी को सौंपी जायेगी, ताकि एमडीएम मंे फैली अनियमितता के खेल पर अंकुश लगे व बच्चों को उसका निवाला मेनू व उचित मात्रा के अनुसार मिल सके.