19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही गांव से निकली कई अर्थियां

– सूर्य नारायण भारती – खगड़िया : जिले के धमारा स्टेशन पर हुए हादसे ने कई परिवार की खुशियां छीन ली. कुछ घरों के चिराग उजर गये तो कुछ के कमाने वाले मुखिया. ऐसे परिवार के परिजनों का हाल सहज ही समझा जा सकता है. सभी लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. लेकिन […]

– सूर्य नारायण भारती –

खगड़िया : जिले के धमारा स्टेशन पर हुए हादसे ने कई परिवार की खुशियां छीन ली. कुछ घरों के चिराग उजर गये तो कुछ के कमाने वाले मुखिया. ऐसे परिवार के परिजनों का हाल सहज ही समझा जा सकता है. सभी लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. लेकिन इस हादसे में कुछ ऐसे भी परिवार शामिल हैं जिनके घर से एक साथ तीन लोग इस घटना के शिकार हो गये हैं.

मिली जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के घुसमुरी विशनपुर के लाखपति यादव के परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी. मरने वाले उनकी पुत्र लक्ष्मी यादव, वहीं लक्ष्मी यादव की पत्नी उमा देवी, बाबू लाल यादव का पुत्र रामवृक्ष कुमार, राजो यादव का पुत्र पिंटू कुमार शामिल हैं.

इस तरह एक ही गांव के चार लोग दुघर्टना के शिकार हो गये. वहीं भदास दाढी गांव के तीन लोग की मौत घटना में हो गयी. जिसमें माधुरी महतो की पत्नी संगीता देवी उनका पुत्र प्रेम राज राम राज महतो की मौत हो गयी. वहीं मानसी प्रखंड के खुटिया पंचायत में भी मातमी सन्नाटा छाया रहा. जिसमें यादव टोला के दुखनी देवी, सौरभ कुमार, पंचावटी टोला के सुशीला देवी शामिल हैं. वहीं राजाजान गांव के दुखा यादव की मौत से लोग सदमे में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें