जमालपुर व लगार में दखल दहानी शिविर आज

खगडि़या. जमीन से बेदखल परचाधारियों को दखल दहानी के लिए 20 मार्च को गोगरी प्रखंड के जमालपुर तथा परबत्ता प्रखंड के टीमापुर लगार में शिविर का आयोजन किया जायेगा. इन दोनों जगहों पर बेदखल परचाधारियों को जमीन पर दखल कब्जा दिलाया जायेगा. इसी तरह 23 मार्च को इन दोनों प्रखंडों के बासुदेवपुर तथा चक प्रयाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 10:03 PM

खगडि़या. जमीन से बेदखल परचाधारियों को दखल दहानी के लिए 20 मार्च को गोगरी प्रखंड के जमालपुर तथा परबत्ता प्रखंड के टीमापुर लगार में शिविर का आयोजन किया जायेगा. इन दोनों जगहों पर बेदखल परचाधारियों को जमीन पर दखल कब्जा दिलाया जायेगा. इसी तरह 23 मार्च को इन दोनों प्रखंडों के बासुदेवपुर तथा चक प्रयाग में, 25 मार्च को ईटहरी व पीपरा लतीफ में, 27 मार्च को पसराहा व देवरी तथा 31 मार्च को पितौंझिया में दखल दहानी के लिए शिविर की तिथि निर्धारित की गयी है. इसी तरह परबत्ता प्रखंड के पुनौर में 1 अप्रैल को, कोलवारा में 4, खजरैठा में 6, कवेला में 8, माधोपुर में 10, महदीपुर में 13, दरियापुर में 15, भरसो में 17, कुल्हडि़या में 20, सियादतपुर में 22 तथा बैसा में 24 अप्रैल को शिविर लगाये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version