पैक्स चुनाव आज, तैयारियां पूरी
बेलदौर. प्रखंड के चार पैक्सों में चुनाव शुक्रवार को होगी. इसके लिए चुनाव पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उक्त जानकारी बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिंहा ने दी. उन्होंने बताया कि बेलदौर, चोढ़ली, कैंजरी व डुमरी पनशलवा में पैक्सों के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव करवाया जायेगा. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से चुनाव करवाने […]
बेलदौर. प्रखंड के चार पैक्सों में चुनाव शुक्रवार को होगी. इसके लिए चुनाव पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उक्त जानकारी बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिंहा ने दी. उन्होंने बताया कि बेलदौर, चोढ़ली, कैंजरी व डुमरी पनशलवा में पैक्सों के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव करवाया जायेगा. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से चुनाव करवाने के लिए चुनाव पूर्व सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बेलदौर पैक्स में 2303 मतदाताओं के लिए चार मतदान केंद्र मिडिल स्कूल बेलदौर में क, ख, ग, और घ, चोढ़ली पैक्स में 1347 मतदाताओं के लिए दो मतदान केंद्र क और ख उत्क्रमित मिडिल स्कूल चोढ़ली में कैंजरी पैक्स में 955 मतदाताओं के लिए दो मतदान केंद्र क और ख मिडिल स्कूल कैंजरी में तथा डुमरी पनशलवा पैक्स में 1697 मतदाताओं के लिए तीन मतदान केंद्र क, ख और ग पंचायत भवन पनशलवा में बनाया गया है.