बीपी मंडल पुल को बंद करने के निर्णय का विरोध

फोटो है 13 में कैप्सन : बैठक करते रालोसपा कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, बेलदौरराष्ट्रीय लोक समता पार्टी की बैठक गुरुवार को बाजार स्थित रामदेव भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता ने की. इस दौरान पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र कुमार वर्मा ने पार्टी सदस्यता के समयावधि विस्तार की जानकारी दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 10:03 PM

फोटो है 13 में कैप्सन : बैठक करते रालोसपा कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, बेलदौरराष्ट्रीय लोक समता पार्टी की बैठक गुरुवार को बाजार स्थित रामदेव भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता ने की. इस दौरान पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र कुमार वर्मा ने पार्टी सदस्यता के समयावधि विस्तार की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इसे बढ़ाकर पांच अप्रैल कर दिया गया है. पांच अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में पार्टी के द्वारा आयोजित किसान, नौजवान रैली को सफल बनाने पर बल दिया. पार्टी के महादलित प्रकोष्ठ के प्रमोद सदा ने स्थानीय समस्या पर चर्चा की. प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता ने क्षतिग्रस्त बीपी मंडल पुल को 24 मार्च से बंद करने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि पुल बंद होने से प्रखंड के लोगों को परेशानी होगी. प्रखंड अध्यक्ष ने विकल्प तैयार होने तक इस पर आवाजाही चालू रखने की मांग जिला प्रशासन से की. मौके पर पार्टी के जिला संगठन सचिव अजित कुमार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मो सलाउद्धीन, महादेव मंडल, सुधीर सिंह, जमशेद आलम, रहमत अली जियाउल रहमानी, शशि मंडल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version