कटिहार-खगडि़या के बीच मुकाबला आज

-प्रभात खबर टी-20 मैच की तैयार पूरीफोटो है 6 में कैप्सन : पीच तैयार करते खिलाड़ी.खगडि़या. स्थानीय कोसी कॉलेज के मैदान में प्रभात खबर द्वारा आयोजित टी 20 क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा मैच खगडि़या बनाम कटिहार के बीच खेला जायेगा. जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी. खगडि़या जिला क्रिकेट संघ के सचिव सदानंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 12:03 AM

-प्रभात खबर टी-20 मैच की तैयार पूरीफोटो है 6 में कैप्सन : पीच तैयार करते खिलाड़ी.खगडि़या. स्थानीय कोसी कॉलेज के मैदान में प्रभात खबर द्वारा आयोजित टी 20 क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा मैच खगडि़या बनाम कटिहार के बीच खेला जायेगा. जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी. खगडि़या जिला क्रिकेट संघ के सचिव सदानंद प्रसाद ने बताया कि मंच के पूर्व मैदान व पिच को दुरुस्त कर लिया गया है. वहीं मैच को लेकर खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे है. उन्होंने बताया कि खगडि़या टीम ने पहले मैच में मुकाबले में मुंगेर टीम को शिकस्त दी थी. वहीं दूसरी मैच में भागलपुर सैडिंस कंपाउंड में आयोजित हुई थी. जिसमें खगडि़या टीम ने भागलपुर टीम को रोमांचक मैच में पराजित कर विजेता बनने का ताज पहना था. जबकि तीसरा मैच शुक्रवार को कोसी कॉलेज के मैदान में खगडि़या बनाम कटिहार के बीच मैच आयोजित होगी. मैच संघर्षपूर्ण होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि खगडि़या टीम के खिलाडि़यों में प्रतिभा कुट कुट कर भरी पड़ी है. वहीं कटिहार टीम के खिलाड़ी को भी कम नहीं आंका जा सकता है. वहीं स्थानीय खेलप्रेमी, संजू सर्राफ, पवन कुमार, रविशचंद्र, जावेद अली, विवेक कुमार आदि मैच को लेकर काफी उत्साहित देखी जा रहे है. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर द्वारा टी 20 क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन करना सराहनीय कदम है. ऐसे आयोजन से खिलाडि़यों के प्रतिभा निखरती है . वहीं उन्होंने कहा कि वर्षों से बिहार क्रिकेट संघ के मान्यता प्राप्त नहीं होने के कारण प्रतिभाशाली क्रिकेटर के प्रतिभा कुंठित होकर रह गयी थी. जिसे प्रभात खबर को निखारने का काम किया है.

Next Article

Exit mobile version