मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज
बेलदौर. थाना क्षेत्र के पिरनगरा एवं बोबिल गांव में हुई मारपीट की दो अलग अलग घटनाओं में पुलिस प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार पिरनगरा गांव की अंजु भारती ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर गांव के ही झामलाल पासवान ,मीरा ,आशा ,लेलिन ,बुलबुल देवी ,अंतिमा कुमारी एवं दुर्गेश कुमार […]
बेलदौर. थाना क्षेत्र के पिरनगरा एवं बोबिल गांव में हुई मारपीट की दो अलग अलग घटनाओं में पुलिस प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार पिरनगरा गांव की अंजु भारती ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर गांव के ही झामलाल पासवान ,मीरा ,आशा ,लेलिन ,बुलबुल देवी ,अंतिमा कुमारी एवं दुर्गेश कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. जबकि इसी मामले में मीरा देवी ने भी दूसरे पक्ष के सुभाष ,गुड्डु पासवान ,अंजो ,संजो ,पनिया देवी ,निकिता एवं सुनिल पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीडि़त के आवेदन पर दोनों पक्षों के लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की. वहीं बोबिल गांव मे सड़क पर गड्ढे का पानी फेंकने को लेकर उपजे विवाद में हुई मारपीट की घटना मे पीडि़ता रानी देवी के लिखित शिकायत पर पड़ोस के ही प्रभात पासवान ,विमला देवी ,मुन्नी कुमारी एवं रुणा देवी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज किया है. जबकी इसी मामले में दूसरे पक्ष के विमला देवी के लिखित शिकायत पर पुलिस ने रानी देवी ,रुबी कुमारी ,सोनी कुमारी ,फूलकुमारी देवी एवं नवीन कुमार को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज कर कार्रवाई मंे जुट गयी.