गोगरी के दो पैक्स देवठा व शेरचकला में हुआ मतदान

गोगरी. प्रखंड के देवठा एवं शेरचकला पैक्स चुनाव के तहत शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कार्य संपन्न कराया गया. पैक्स चुनाव के तहत शेर चकला में एक बूथ बनाया गया था. वहीं देवठा में चुनाव को लेकर एक मुख्य व एक सहायक केंद्र बनाया गया. मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 10:03 PM

गोगरी. प्रखंड के देवठा एवं शेरचकला पैक्स चुनाव के तहत शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कार्य संपन्न कराया गया. पैक्स चुनाव के तहत शेर चकला में एक बूथ बनाया गया था. वहीं देवठा में चुनाव को लेकर एक मुख्य व एक सहायक केंद्र बनाया गया. मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किये गये थे. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रंजीत कुमार सिंह मतदान केंद्र का जायजा लेते दिखे. शेर चकला बूथ पर 685 के विरुद्ध 438 मतदाताओं ने मतदान किया. वहीं देवठा के बूथ क पर 506 के विरुद्ध 388 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. बूथ ख पर 496 के विरुद्ध 348 मतदान हुआ. मतदान को लेकर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ लगी रही. दोपहर तक ही लगभग 50 प्रतिशत मतदान हो चुका था. मतदान में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया. मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व जवान मुस्तैद दिखे. शेर चकला में अध्यक्ष पद के लिए दो देवठा में चार प्रत्याशी मैदान में थे. जिनके भाग्य का फैसला मतपेटी में बंद हो गया. जो कि शनिवार को आज मतगणना के बाद खुलासा होगा. निवार्ची पदाधिकारी ने शांतिपूर्ण मतदान होने के साथ 64 से 77 प्रतिशत होने की बात कही गयी.

Next Article

Exit mobile version