कदाचार रोकने लिए चलता रहा संघर्ष
पेज चार की लीड लेकिन नहीं थम रहा नकल करने का सिलसिला. फोटो है 13 व 16 में कैप्सन: भीड़ को केंद्र से दूर हटाते पुलिस पदाधिकारी व खुलेआम इस तरह से नकल मार रहे हैं परीक्षार्थी. प्रतिनिधि, खगडि़यामहेशखूंट के कई परीक्षा कें द्रों पर शनिवार को कदाचार कराने व रोकने वालों के बीच संघर्ष […]
पेज चार की लीड लेकिन नहीं थम रहा नकल करने का सिलसिला. फोटो है 13 व 16 में कैप्सन: भीड़ को केंद्र से दूर हटाते पुलिस पदाधिकारी व खुलेआम इस तरह से नकल मार रहे हैं परीक्षार्थी. प्रतिनिधि, खगडि़यामहेशखूंट के कई परीक्षा कें द्रों पर शनिवार को कदाचार कराने व रोकने वालों के बीच संघर्ष चलता रहा. हालांकि पहले से परीक्षा संचालन में काफी सुधार आया है. जिला स्तर से निर्देश के बाद अब कदाचार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाये गये है. पुलिस जहां परीक्षा केंद्र के बाहर भीड़ को खदेड़ती रही वहीं परीक्षा केंद्र के भीतर भी वीक्षकों द्वारा सख्ती बरती जा रही है. शनिवार को जवाहर उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया. केंद्राधीक्षक हीरालाल राम तथा जहां प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने जब परीक्षार्थियों की जांच शुरू की, तो एक परीक्षार्थी केंद्र से भाग खड़ा हुआ, जिसके बाद उस छात्र की कॉपी जब्त कर ली गयी. -हटाये गये वीक्षकजवाहर उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र (4) में ड्यूटी कर रहे एक वीक्षक को हटा दिया गया है. जानकारी के अनुसार शनिवार को डीइओ डॉ ब्रज किशोर सिंह उक्त परीक्षा केंद्र पर जांच करने पहुंचे थे. जांच के क्रम में उन्होंने एक वीक्षक की हरकत को संदिग्ध मानते हुए उन्होंने केंद्राधीक्षक को उन्हें हटाने का निर्देश दिया.