गोगरी में पैक्स मतगणना

-गोगरी के दो पैक्स में देवठा से बाबू लाल शर्मा व शेरचकला से लाल बहादुर सिंह अध्यक्ष पद पर हुए निर्वाचितगोगरी. प्रखंड के देवठा व शेरचकला पैक्स चुनाव के तहत मतदान के बाद शनिवार को मतगणना कार्य कड़ी सुरक्षा बीच कराया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में ट्रायसेम भवन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 12:06 AM

-गोगरी के दो पैक्स में देवठा से बाबू लाल शर्मा व शेरचकला से लाल बहादुर सिंह अध्यक्ष पद पर हुए निर्वाचितगोगरी. प्रखंड के देवठा व शेरचकला पैक्स चुनाव के तहत मतदान के बाद शनिवार को मतगणना कार्य कड़ी सुरक्षा बीच कराया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में ट्रायसेम भवन में मतगणना कार्य कराया गया. मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र कुमार भी उपस्थित थे. पैक्स चुनाव के तहत हुए मतगणना कार्य में शेर चकला में अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में लाल बहादुर सिंह विजयी घोषित हुए. उन्होंने अपने अकेले प्रतिद्वंदी जागेश्वर प्रसाद को 207 मतों से पराजीत किया. उन्हें 300 मत प्राप्त हुआ. वहीं देवठा में बाबू लाल शर्मा 404 मत लाकर विजयी रहे. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी विरेंद्र कुमार आर्य को 263 तथा विनोद कुमार को मात्र 45 मत प्राप्त हुआ. हालांकि देवठा में 11 व शेरचकला में 11 सदस्य पद के लिए भी चुनाव होना था. परंतु नामांकन में सदस्य पद पर एक एक नामांकण होने के कारण सभी को निर्विरोध घोषित किया गया. हलांकि शनिवार को विजेता प्रत्याशी को निर्वाचन प्रमाणपत्र नहीं दिया गया. निर्वाची पदाधिकारी ने शांतिपूर्ण मतगणना होने की बात के साथ कहा सभी निर्वाचितों को बाद में प्रमाणपत्र देने के साथ शपथ ग्रहण कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version