मनरेगा का सामाजिक अंकेक्षण कल से
खगडि़या. जिले के सभी 129 पंचायतों में मनरेगा योजना का सामाजिक अंकेक्षण होगा. जहां काम कराने वाले , करने वाले के अलावे स्थानीय लोगों की उपस्थिति में योजना की समीक्षा की जायेगी. डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी ने बताया कि वेला नौवाद, बोबिल, पचौत, डुमरी, सकरोहर, माली, चोढ़ली पंचायत में 23 मार्च को तथा बलैठा, बेलदौर, […]
खगडि़या. जिले के सभी 129 पंचायतों में मनरेगा योजना का सामाजिक अंकेक्षण होगा. जहां काम कराने वाले , करने वाले के अलावे स्थानीय लोगों की उपस्थिति में योजना की समीक्षा की जायेगी. डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी ने बताया कि वेला नौवाद, बोबिल, पचौत, डुमरी, सकरोहर, माली, चोढ़ली पंचायत में 23 मार्च को तथा बलैठा, बेलदौर, पीरनगरा, महिनाथनगर, कुर्बन, दिघौन, इतमादी, कंजरी, तेलिहार, सरसवा, मध्य बोरने, बुच्चा, पिपरा, हरदिया, झिकटिया, बन्नी, महेशखूंट, पकरैल, समसपुर, बलतारा, पौरा, राटन, पसराहा, देवठा, पैकांत, शेर चकला, पंचायत के साथ साथ बरैय, रानी सकरपुरा, बेला सिमरी, ओलापुर गंगौर, तेताराबाद जलकौड़ा, जहांगीरा, लाभगांव, मथुरापुर, रांको, माड़र उत्तरी, माड़र दक्षिणी, रहीमपुर दक्षिणी, रसौंक, अमनी, चक हुसैनी, खुटिया, सैदपुर, बलहा, पश्चिमी ठाठा, सौढ़ उत्तरी, रामपुर रहीमपुर, वैसा, बंदेहरा, देवरी, गोविंदपुर, जोरावरपुर, कवेला, कुल्हडि़या, माधवपुर, परबत्ता, पिपरा लतीफ, तेमथा करारी एवं सौढ़ दक्षिणी पंचायत में 24 मार्च को मनरेगा का सामाजिक अंकेक्षण होगा. डीडीसी ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण के दौरान सभी पंचायतों में पर्यवेक्षण को तैनात किया गया है. उन्हीं की देख रेख एवं मौजूदगी में अंकेक्षण का कार्य होगा.