हिंदू नव वर्ष पर कार्यक्रम का आयोजन
फोटो है.12 में कैप्सन : कार्यक्रम को संबोधित करतीं शिक्षिका खगडि़या. शनिवार को सरस्वती विधा मंदिर के परिसर में हिंदी नववर्ष की शुरुआत पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सरस्वती विधा मंदिर में लगभग सैकड़ों भैया बहनों ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, गुरु अंगददेव के जन्मदिन महर्षि हयानंद आर्य समाज के संस्थापक व मां […]
फोटो है.12 में कैप्सन : कार्यक्रम को संबोधित करतीं शिक्षिका खगडि़या. शनिवार को सरस्वती विधा मंदिर के परिसर में हिंदी नववर्ष की शुरुआत पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सरस्वती विधा मंदिर में लगभग सैकड़ों भैया बहनों ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, गुरु अंगददेव के जन्मदिन महर्षि हयानंद आर्य समाज के संस्थापक व मां दुर्गा शक्ति रुपा की उपासना की. विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंंह ने अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर विद्यालय के आचार्य आदि मौजूद थे.