कदाचार से बिहार शर्मशार : कुशवाहा

खगड़िया: बिहार में 17 मार्च से आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में जिस कदर कदाचार की गंगा बही है. उसकी तस्वीर तथा मीडिया के माध्यम से प्रकाशित खबरों पर बिहार शर्मशार है. उच्च न्यायालय के द्वारा सरकार को जिस तरह फटकार लगायी गयी है. उस हिसाब से शिक्षा मंत्री पीके शाही को अपना पद से इस्तीफा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 10:48 AM
खगड़िया: बिहार में 17 मार्च से आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में जिस कदर कदाचार की गंगा बही है. उसकी तस्वीर तथा मीडिया के माध्यम से प्रकाशित खबरों पर बिहार शर्मशार है. उच्च न्यायालय के द्वारा सरकार को जिस तरह फटकार लगायी गयी है. उस हिसाब से शिक्षा मंत्री पीके शाही को अपना पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
उक्त बातें रविवार को कें द्रीय मान संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने पत्रकारों से कही. इस दौरान उन्होंने कहा पांच अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में आयोजित किसान नौजवान महारैली को सफल बनाने का आह्वान किया.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसान के स्थिति के प्रति चिंतित है. इसी उद्देश्य से बेरोजगार नौजवानों के लिए भूमि अधिग्रहण बिल पास किया. ताकि बिहार में उद्योग लगें और बरोजगार युवकों एवं किसान को रोजगार मिल सकें, लेकिन बिहार सरकार के द्वारा किसानों को भ्रमित किया जा रहा है. मौके पर रालोसपा के जिलाध्यक्ष अमित कुमार मंटू मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version