मनसा देवी की मूर्ति चुरा ले गये चोर

चौथम: थाना क्षेत्र के देवका गांव स्थित मनसा देवी मंदिर से शनिवार चोरी ने नाग कन्या की कीमती मूर्ति चोरी की ली. मूर्ति चोरी की घटना सुनते ही मंदिर परिसर में देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गयी. सभी लोग आस्था के प्रतीक मां मनसा देवी की चोरी की घटना से स्तब्ध थे. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 10:48 AM
चौथम: थाना क्षेत्र के देवका गांव स्थित मनसा देवी मंदिर से शनिवार चोरी ने नाग कन्या की कीमती मूर्ति चोरी की ली. मूर्ति चोरी की घटना सुनते ही मंदिर परिसर में देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गयी. सभी लोग आस्था के प्रतीक मां मनसा देवी की चोरी की घटना से स्तब्ध थे. घटना की सूचना पर चौथम थाना अध्यक्ष शशि कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर तहकीकात में जुटे.

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार अहले सुबह देवी दर्शन के लिये मंदिर पहुंचे विधायक प्रतिनिधि बुलुन झा ने देखा कि मंदिर से देवी व गणोश की मूर्ति गायब है, जबकि मां के गर्भ गृह के मेन ग्रिल के दरवाजे में ताला लगा था. बगल के दरवाजे का ताला खुला देखा गया. चोर ने बगल के दरवाजे से मूर्ति चोरी कर ताला को मंदिर परिसर में बने हवन मंडप पर पड़ा .उन्होंने लोगों की चोरी की घटना की सूचना दिया.

ग्रामीण ललन झा,अनिल सिंह ने बताया कि मां मनसा देवी (नाग कन्या )की पौराणिक गाथा है. यहां सभी भक्तों की मुरादें पूरी होती आयी है. बागमती नदी के तट पर स्थापित मनसा देवी से पान कराकर बौरण्य में भी स्थापित किया गया था. यहां हर सप्ताह के सोमवार एवं शुक्रवार को बैरागन लगता है. बैरागन के दिन जो भक्त अपनी मुरादें लेकर पान कराते हैं. उनकी मनोकामना पूर्ण होती है. मूर्ति चोरी की कसक इलाके के सभी लोगों में हैं.

Next Article

Exit mobile version