भ्रष्टाचार से निबटने के लिए बुद्धिजीवियों ने की बैठक

फोटो है 2 में कैप्सन : बैठक करते बुद्धिजीवी प्रतिनिधि, गोगरीअनुमंडल स्थित गुरुकुल जमालपुर के मैदान में सपूर्ण परिवर्तन के बैनर तले भ्रष्टाचार पर नकेल लगाने के लिए आम सभा का आयोजन किया गया. इसमें क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. संपूर्ण परिवर्तन के बैनर तले आयोजित आमसभा में पूर्व विधायक नईम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 10:03 PM

फोटो है 2 में कैप्सन : बैठक करते बुद्धिजीवी प्रतिनिधि, गोगरीअनुमंडल स्थित गुरुकुल जमालपुर के मैदान में सपूर्ण परिवर्तन के बैनर तले भ्रष्टाचार पर नकेल लगाने के लिए आम सभा का आयोजन किया गया. इसमें क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. संपूर्ण परिवर्तन के बैनर तले आयोजित आमसभा में पूर्व विधायक नईम अख्तर, पूर्व मुखिया मंसूर अली, शिवेंद्र यादव, प्रधान साह, मो समद उद्दीन, भूदल सहनी सहित दर्जनों सामाजिक कार्यकताअरं ने भ्रष्टाचार से होने वाले नुकसान से उपस्थित लोगों को अवगत कराते हुए उसे जड़ से फेंकने का आह्वान किया. वहीं संपूर्ण परिवर्तन के सचिव मो अरसद ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता एवं आम लोगों के सहयोग से भ्रष्टाचार मुक्त समाज शिक्षण संस्थानों में पठन पाठन में सुधार, मद्यपान मुक्त समाज के निर्माण सहित अन्य भ्रष्टाचार के मामलों को समाज से जड़ से मिटाने का लक्ष्य रखा गया है. इस अवसर पर निदेशक राकेश शर्मा, अध्यक्ष आबिद अख्तर, मो आजाद, यदुनंदन आर्य, मो मुख्तार राइन, मो रिंकू, रंजीत कुमार, दीपक कुमार, मो बरकत अली, मो सोनू सहित दर्जनों युवा एवं बुद्धिजीवी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version