श्रद्धापूर्वक महिलाओं ने की गणगौर पूजा
फोटो है 17,18 व 19 में कैप्सन : गणगौर पूजा करती महिलाएं, गंडक घाट से शुरू हुआ पूजन उत्सव, कुछ इस तरह पूजा करने आ रही थी महिलाएं प्रतिनिधि, खगडि़यामारवाड़ी युवा मंच लोहापट्टी में सोमवार को गणगौर की प्रतिमा स्थापित की गयी और गणगौर उत्सव मनाया गया. मीडिया प्रभारी अरुणा बाजेसरिया ने बताया की सभी […]
फोटो है 17,18 व 19 में कैप्सन : गणगौर पूजा करती महिलाएं, गंडक घाट से शुरू हुआ पूजन उत्सव, कुछ इस तरह पूजा करने आ रही थी महिलाएं प्रतिनिधि, खगडि़यामारवाड़ी युवा मंच लोहापट्टी में सोमवार को गणगौर की प्रतिमा स्थापित की गयी और गणगौर उत्सव मनाया गया. मीडिया प्रभारी अरुणा बाजेसरिया ने बताया की सभी नव विवाहित महिलाएं गणगौर पूजा करने ससुराल से अपने मायके आती है और होली के दिन से 16 दिन तक गणगौर पूजा होती है. ये 16 दिन तक गणगौर पूजा होती है. ये 16 दिन उत्सव के रूप में मनाया जाता है. 16 वें दिन सभी सुहागन अपने अमर सुहाग के लिए गणगौर की पूजा अर्चना बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ करती है. उन्होंने बताया कि पूजा में सभी महिलाएं हाथ में मेहंदी रचाती है व राजस्थानी परिवेश में रहती हैं. 16 वें दिन शाम को नम आंखों से महिलाएं नम आंखों से गणगौर की प्रतिमा विसर्जित करती हैं. शाखा के अध्यक्ष रेखा बजाज ने बताया कि गणगौर शिव- पार्वती का ही रूप हैं. उन्होंने बताया कि 15 दिन तक सुबह ,दोपहर व शाम गीत गाकर उत्सव मनाया जाता है. इस आयोजन में सभी महिलाएं बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है. सचिव संगीता बाजेसरिया ने बताया कि ये परंपरा वर्षों से चली आ रही है. इस आयोजन को सफल बनाने में अरुणा बाजेसरिया, नीलम केडिया, डोली खेडि़या, सरला बजाज, अनिता केडि़या, बवीता सर्राफ, मीरा गोयनका, पूनम केडिया, संगीता कोठारी, हीरा आदि का सहयोग सराहनीय रहा.