जिले में शांतिपूर्ण हुई मैट्रिक की परीक्षा
फोटो है 22 में कैप्सन : परीक्षा देकर वापस लौटने लगे छात्र प्रतिनिधि, खगडि़याजिले में बीते 17 मार्च से चलने वाली मैट्रिक परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्ण हुई. परीक्षा समाप्त होते ही दूसरे प्रखंड से आये छात्र अपने-अपने घर लौटने लगे. परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न होने की खुशी परीक्षार्थी के चेहरे पर झलक रही थी. सोमवार को […]
फोटो है 22 में कैप्सन : परीक्षा देकर वापस लौटने लगे छात्र प्रतिनिधि, खगडि़याजिले में बीते 17 मार्च से चलने वाली मैट्रिक परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्ण हुई. परीक्षा समाप्त होते ही दूसरे प्रखंड से आये छात्र अपने-अपने घर लौटने लगे. परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न होने की खुशी परीक्षार्थी के चेहरे पर झलक रही थी. सोमवार को परीक्षार्थी संस्कृत विषय की परीक्षा देकर जैसे ही केंद्र से बाहर निकले संतुष्ट देखे जा रहे थे. वहीं अपने घर को लौटने के लिए व्याकुल परीक्षार्थी अपने सभी सामानों के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड जाते देखे गये. वाहन चालक विभिन्न जगहों के लिए अपनी वाहन रिजर्व करते देखे गये.परीक्षा खत्म होते ही परक्षार्थियों की भीड़ जिला मुख्यालय में उमड़ पड़ी. जेएनकेटी इंटर विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि मंगलवार को ऐच्छिक विषय की परीक्षा ली जायेगी. उन्होंने बताया कि 17 से 24 मार्च तक आयोजित परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजित हुई. इसमें अभिभावकों का काफी सराहनीय योगदान रहा. वहीं शहर के जेएनकेटी इंटर विद्यालय, आर्य कन्या उच्च विद्यालय , बापू मध्य विद्यालय, लाल बाबू बालिका उच्च विद्यालय श्याम लाल राष्ट्रीय उच्च विद्यालय, अरुण मध्य विद्यालय , रोज वर्ड एकेडमी, सीता राम उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय उत्तरी हाजीपुर परीक्षा केंद्रों पर सोमवार को संस्कृत विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. वहीं अन्य दिनों की भांति परीक्षा के दौरान अभिभावकों ने परीक्षा के संचालन में सहयोग किया.